अपनों की पहचान कैसे करे? श्रीकृष्ण का सन्देश

Quotes by Krishna

लोग सदा यही कहते हैं कि यदि आगे बढ़ना है तो अपनों का साथ दो, सत्य कहते हैं अपनों का साथ देना ही चाहिए परंतु साथ देने से पूर्व यह अवश्य पहचान लेना चाहिए कि अपने हैं कौन? क्या अपने वही होते हैं जिनके साथ हमारा रक्त संबंध होता है या अपने मित्र?
Quotes by Krishna
अपने वो होते हैं जो हमें अच्छे कार्य के लिए प्रेरित करें, हमें आगे बढ़ाएं, हमारा साथ दें और वो जिनका साथ देने से समाज का नाम हो, धर्म की हानि हो वो सगे होकर भी सगे नहीं होते इसलिए जब अपनों की परिभाषा का चुनाव करें तो उन्हें अपना माने जो आपका साथ दे, उन्हें नहीं जो हमें अज्ञान के मार्ग पर ले जाएं.
उम्मीद करते है आपको यह जानकारी पसंद आयी, इस पोस्ट को दूसरों के साथ भी शेयर करें और ऐसे ही श्रीकृष्ण के सन्देश और अन्य प्रेरणादायक पोस्ट के लिए हमें फॉलो करना न भूलें.
जय श्री कृष्णा

Leave a Comment