दुनिया में सबसे अनमोल क्या है जानिए श्रीकृष्ण का जवाब | What is Most Priceless By Krishna

आज आप सब से एक पहेली पूछता हु. इस संसार में सबसे अनमोल (Most Priceless) क्या है? आप में से कुछ कहेंगे स्वर्ण, कुछ कहेंगे मोती, कुछ कहेंगे हीरा तो इसमें पहेली क्या हुई?

पहेली यह है की जो संसार में सबसे अनमोल (Most Priceless) है वही संसार में सबसे सस्ता भी है वह हर पल मरता भी है और सदा जीवित भी रहता है. वह सबसे बड़ा शत्रु भी है और सबसे बड़ा मित्र भी, सोचिये क्या है वो?

What is Most Priceless

मैं बताता हूं – वह है समय यदि आप हर पल का सदुपयोग करेंगे तो वह सबसे अनमोल है, दुरूपयोग करेंगे या व्यर्थ करोगे तो वह सबसे सस्ता है क्योंकि इसे खरीदने के लिए कोई मुद्रा की आवश्यकता नहीं होती. व्यर्थ करेंगे तो हर पल मरता है परंतु हम सब के मर जाने के पश्चात भी यही है जो जीवित रहेगा. यही है जो यदि आपके साथ है तो आपका सबसे बड़ा मित्र है और यही यदि आपके विरुद्ध है तो आपका सबसे बड़ा शत्रु.


यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसका उपयोग कैसे करते हैं आप इसे अनमोल बनाते हैं या इसे यू हीं नष्ट करते हैं, मित्र बनाते हैं या शत्रु, इसे हर पल जीते हैं या हर पल मरते हैं.

ध्यान रहे समय से बड़ा धन और कोई नहीं और इसका आभास मनुष्य को तब होता है जब उसका अंतिम समय निकट आ जाएं.

उम्मीद करते है आपको यह जानकारी पसंद आयी, इस पोस्ट को दूसरों के साथ भी शेयर करें, जय श्री कृष्णा

Leave a Comment