Albert Einstein quotes in hindi | एक सच्चा जीनियस स्वीकार करता है कि उसे कुछ नहीं पता है

Albert Einstein quotes in Hindi

दोस्तों आज मै आपके साथ शेयर करने जा रहा हु Albert Einstein quotes in hindi अर्थात अल्बर्ट आइंस्टीन के अनमोल विचार, अल्बर्ट आइंस्टीन एक महान वैज्ञानिक थे जिनका नाम शायद हार कोई जानता है उनका IQ लेवल बहुत हाई था हलाकि उनके बचपन में लोग उन्हें पागल और कम दिमाग का कहा करते थे और उन्होंने अनेक ऐसे काम किये थे जिससे लोग उनपर हसते भी थे लेकिन उन्होंने अपने मन की सुनी लोगो की नही और अपने अविष्कारों से दुनिया ही बदल दी तो चलिए ज्यदा समय न लेते हुए शुरू करते है Albert Einstein quotes in hindi

1 – यदि लोग इसलिए अच्छे हैं क्योंकि उन्हें सजा का डर है और इनाम की आशा है, तो हम वास्तव में बड़े नीच हैं.
2 – केवल वो जो बेतुके प्रयास करते हैं असम्भव प्राप्त कर सकते हैं.

Albert Einstein quotes in hindi

3 – हम सभी जानते हैं कि लाइट साउंड से अधिक तेज ट्रैवेल करती है. इसीलिए कुछ लोग बड़े ब्राइट लगते हैं जब तक कि आप उन्हें बोलते हुए नहीं सुन लेते.
4 – हर एक चीज जितना संभव हो उतनी सरल बनायीं जानी चाहिए. लेकिन उससे सरल नहीं.
5 – दुनिया जीने के लिए एक खतरनाक जगह है, उन लोगों की वजह से नहीं जो बुरे हैं, बल्कि उनकी वजह से जो इसके लिए कुछ करते नहीं हैं.
6 – ये दुनिया, जैसा हमने इसे बनाया है, हमारी सोच का परिणाम है. इसे बिना हमारी सोच बदले नहीं बदला जा सकता है.

यह भी पढ़े – 11 Top Arnold quotes in hindi | अर्नाल्ड के अनमोल विचार

7 – अगर हमें पता होता कि हम जो कर रहे हैं वो क्या है, तो इसे रिसर्च नहीं कहते, कहते हैं क्या?


8 – मैं सभी से एक जैसे ही बात करता हूँ, चाहे वो कूड़ा उठाने वाला हो या विश्वविद्यालय का अध्यक्ष.
9 – याददाश्त धोखेबाज है क्योंकि ये आज की घटनाओं से रंगी होती है.
10 – किसी इंसान का मूल्य इससे देखा जाना चाहिए कि वो क्या दे सकता है, इससे नहीं कि वो वो क्या ले पा रहा है.
11 – चाहे जितने भी प्रयोग कर लिए जाएं मुझे कभी सही नहीं ठहराया जा सकता है; बस एक प्रयोग मुझे गलत साबित कर सकता है.
12 – मैं महीनों और सालों तक सोचता रहता हूँ. निन्यानबे बार मेरा निष्कर्ष गलत होता है. सौवीं बार मैं सही हो जाता हूँ.

यह भी पढ़े – Abraham Lincoln quotes about life | अब्राहम लिंकन Quotes

13 – ऐसा नहीं है कि मैं बहुत स्मार्ट हूँ, बस मैं समस्याओं के साथ ज्यादा देर तक रहता हूँ.
14 – हर वो चीज जो गिनी जा सके मायने नहीं रखती, और हर वो चीज जो मायने रखती है वो गिनी नहीं जा सकती
15 – यदि मानव जाति को जीवित रखना है तो हमें बिलकुल नयी सोच की आवश्यकता होगी.

उम्मीद करता हु दोस्तों आपको अल्बर्ट आइंस्टीन के यह अनमोल विचार पसंद आये और आप इन Quotes को अपनी लाइफ में जरूर उतारेंगे, जिससे आपकी लाइफ और तेजी से सफलता की तरफ बढ़ने लगेगी। अंत में वही फिर से कहूंगा अगर आपको यह Albert Einstein quotes in hindi पसंद आये तो इसे शेयर करना न भूलें क्योकि आपका यह प्रयास हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।


1 thought on “Albert Einstein quotes in hindi | एक सच्चा जीनियस स्वीकार करता है कि उसे कुछ नहीं पता है”

Leave a Comment