जानिये टीवी पर आने वाले अजीब नंबर्स का मतलब

आप जब भी टीवी देखते हैं तो कितनी बार आपने नोटिस किया होगा कि स्क्रीन पर कुछ नंबर फ्लैश होते हैं और यह नंबर कभी कभी तो बहुत परेशान करने वाले होते हैं जैसे कि लाइव मैच के दौरान कभी यह खिलाडी के फेस के साथ में आ जाएंगे या कभी कोई मूवी या टीवी सीरियल के दौरान, पर ब्रॉडकास्टिंग के लिए इन नंबर का फ्लैश होना बहुत ही जरूरी है और आज की इस पोस्ट में हम आपको इन्हीं नंबर्स की कहानी बताएँगे।

जानिये टीवी पर आने वाले अजीब नंबर्स का मतलब

आपको याद होगा जब इंडिया में सेटअप  बॉक्स की जगह केबल वायर से कनेक्शन लगाया जाता था और उस एक वायर से ही कई कनेक्शन लगा दिए जाते थे तो पुराने दिनों में ब्रॉडकास्टर  इन नंबर कोड के द्वारा सिग्नल ट्रैक करते थे कि कौन सा केबल ऑपरेटर कहां-कहां उनका चैनल ब्रॉडकास्ट कर रहा है. इस नंबर को सेटेलाइट और कंप्यूटर एल्गोरिदम से जनरेट किया जाता था और जब भी यह नंबर स्क्रीन पर फ्लैश होता था तो ब्रॉडकास्ट को पता चल जाता था कि उनका चैनल किस एरिया की फ्रीक्वेंसी में दिखाया जा रहा है और अगर केबल ऑपरेटर ने उनके चैनल को कानूनी तौर पर ना खरीदा हो तो इससे उनके फ्रॉड का पता चल जाता था।


अब बात करें आज के दौर की जहां केवल सर्विस सेटअप बॉक्स और डिश के द्वारा प्रोवाइड की जाती है तो आज भी ये नंबर चैनल पर दिखाई देते हैं और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इससे कंपनी ट्रैक करती हैं कि उनके चैनल को इंटरनेट या कोई भी वीडियो साइट जैसे YouTube पर गैरकानूनी  तरह से विडियो स्ट्रीमिंग ना कर रहा हो जैसे कि अब हर केबल कनेक्शन के लिए आईडी प्रूफ और एड्रेस की जरूरत होती है तो वैसे ही अब हर कनेक्शन पर यह नंबर अलग अलग दिखाए जाते हैं. ब्रॉडकास्टिंग कंपनी ऑडियो और वीडियो के एल्गोरिदम के जरिये भी ट्रैक कर लेती है कि उनका चैनल इंटरनेट पर कहां-कहां अपलोड है पर इन नंबर की वजह से ही ब्रॉडकास्टर्स आसानी से उसका पता लगा लेते हैं जिन्होंने गैरकानूनी तरह से वीडियो स्ट्रीमिंग की होती है क्योंकि हर सेट टॉप बॉक्स कनेक्शन में फ्रीक्वेंसी कोड अलग होते हैं और यह नंबर यूजर की फ्रीक्वेंसी और लोकेशन को आसानी से ट्रैक कर लेते है

आज की इस पोस्ट में इतना ही, आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये और दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

1 thought on “जानिये टीवी पर आने वाले अजीब नंबर्स का मतलब”

Leave a Comment