गूगल के बारे में 10+ मजेदार और रोचक तथ्य

14 Interesting Facts of Google जो शायद आपने पहले कभी न सुने होंगे

Interesting facts about google in hindi

1 – हर दिन गूगल में 16 प्रतिशत ऐसे Keyword Search किये जाते है जो Google में पहले कभी न Search किये गए हो।

2 – अगर आप Google में “Askew” लिखकर सर्च करे तो Search Result आपको दायीं तरह झुका हुआ नजर आएगा।
Interesting facts about google in hindi
3 – अगर Google के किसी Employee की Death हो जाती है तो उसके Spouse को 10 साल तक Employee की आधी Salary और उनके बच्चो को हर महीने 1000 U.S. Dollar दिए जाते है जब तक की वो 19 साल के न हो जाये।
4 – Google मात्र अपनी Advertising Service द्वारा 20 बिलियन U.S. Dollar कमा लेता है जो CBS, NBC, ABC, and FOX के Combined Revenue से ज्यादा है।
5 – Google में हर सेकंड 2 million searches किये जाते है।

Interesting Facts of Google

6 – Firefox web browser के एक Lead developer अब गूगल ले किये काम करते है।
7 – Google, Facebook को पीछे छोड़ दुनिया की सबसे ज्यादा Visit की जाने वाली Website बन चूका है।
duniya ki number 1 website kon se hai
8 – Google को Google नाम गलती से मिला था, Google का वास्तविक नाम Googol था जिसका मतलब होता है 1 के पीछे 100 जीरो लेकिन Founder के Misspelled के कारण Google का नाम Google पड़ा।
9 – Google 2010 से हर महीने 2 नयी Companies खरीद लेता है।
10 – Domain GoogleSucks.com खुद Google द्वारा लिया गया है।
11 – Google Map, Android Devices के Movement के अनुसार ही Traffic Calculate करता है।
12 – अगर आप गूगल पर “atari breakout” Search करे तो Images में जाकर आप Free Game खेल सकते है।
"atari breakout" Search करे तो Images में जाकर आप Free Game खेल सकते है
13 – Google ने mistypes से होने वाली गलतियों के कारण बहुत से Domain लिए हुए है जैसे – Gooogle, Gogle, Googel, और 466453 अन्य इन सभी को Open करने पर आप www.google.com पर ही पहुचते है।
14 – Youtube Launch होने के 18 महीने बाद ही Google ने इसे 1.65 billion U.S. Dollar में खरीद लिया था।
15 – Google के आगमन से पहले Yahoo सर्च इंजन का उपयोग किया जाता था.
आज की पोस्ट में बस इतना ही जल्द हाज़िर होंगे नयी दिलचस्प पोस्ट के साथ, अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी तो इसे शेयर करना न भूलें।

2 thoughts on “गूगल के बारे में 10+ मजेदार और रोचक तथ्य”

Leave a Comment