Top 7 Websites Bank Exam Preparation के लिए

Top 7 Websites for Bank Exam Preparation

Top Websites for Bank Exam Preparation hindi

इस समय बेरोजगारी भारत में अपनी उच्च सीमा में है लेकिन अच्छी बात यह है की इसी बीच Banking Sector में आपार अवसर भी हैं। ग्रेजुएट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट्स तक सभी Banking में अपना Career बनाना चाहते है। अगर आप भी Bank Exams के लिए Preparation कर रहे है तो आज की यह पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है क्योंकि आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है Best Websites Bank Exam Preparation के लिए, जहाँ आपको IBPS Bank Exam की Preparation से सम्बंधित सभी जानकारियाँ मिलेंगी। ये सभी Websites IBPS PO & Clerk दोनों के लिए उपयोगी है।

तो आइये जानते है कौन सी है वो Top 7 Websites Bank Exam Preparation के लिए – 
Bankersadda, Bank Exam Preparation के लिए No. 1 Websites है जहाँ आपको Bank Exam की Preparation से समबंधित पूरा Study Material, Syllabus, Interview Question-Answers, Current Event, Short Tips & Tricks etc जानकारी मिल जाती है। हो सकता है आपने Delhi Metro Station में भी इस Website के विज्ञापन देखे हो।
2 – Testbook
Testbook website में आपको Bank के अलावा अन्य Exam Preparation के लिए भी Study Material मिल जाएगा। आप चाहे तो Testbook website की App भी अपने Android Phone में Download कर सकते है।3 – Gr8ambitionz
Gr8ambitionz वास्तव में Bank Exam Preparation के लिए एक Great website है। इस Website में आप IBPS Bank Exam के Study Materiel के साथ-साथ Interview Tips भी जान सकते है जो आपके बहुत काम आ सकती है।
4 – Freeonlinetest
Freeonlinetest Website का Navigation यानि Design बहुत Simple है जिससे आप आसानी से उस Topic को Select कर सकते है जो आप Prepare करना चाहते है। इस website में aptitude, reasoning, general knowledge, computer knowledge, english etc. से संबंधित सभी जानकारी मौजूद है।

5 – Bankexampreparation 

Bankexampreparation खास कर Bank Exam Preparation के लिए ही बनायी गयी Website है। इस Website में खासकर Current Affairs रोजाना Update होते है।6 – Bank-po

Bank-po Website खासकर IBPS Bank PO Exam Preparation के लिए बनायी गयी है। इसलिए अगर आप Bank PO यानि probationary officer के लिए Prepare कर रहे है तो इस Website को जरूर Bookmark कर लें।7 – ibpsexam.co.in
अगर आप किसी खास Subject के लिए Book लेने की सोच रहे है तो इस website में आपको Recommended Books जरूर देख लेनी चाहिये। इसके अलावा Latest Bank job, Result, Admit Card आदि की जानकारी भी आपको इस Website में मिल जाएगी।

आशा करता हु आज की यह पोस्ट आपके काम आएगी और Bank Exam Preparation में आपको मदद मिलेगी। आपको आपके Exam के लिए शुभकामनाएं।

Tags-
#Top Websites for Bank Exam Preparation
#how to prepare for bank exam
#bank exam ki preparation kaise kare

12 thoughts on “Top 7 Websites Bank Exam Preparation के लिए”

  1. सभी बढ़िया sites है पर Jagran Josh जिसे आपने इस list में शामिल नहीं किया, वोभी काफी बढ़िया है।

    Reply
  2. Atal Pension Yojana 2019 को लागु किया गया है क्योकि Atal Pension Yojana Online की वजह से जो लोग व्यवसाय कर रहे होते है या मजदूरी पर अपना गुजरान चला रहे होते है उन्हें अपने बुढ़ापे में कोई आर्थिक तकलीफ ना हो|

    Reply

Leave a Comment