![]() |
Google chrome Function |
- क्रोम नोटबुक में बूटिंग प्रोसेसर ३-१० सेकंड में शुरु होती है। जिसकी वजह से वेबसाइट आशानी से लोड हो जाती है। इसमें सारी नई वेव सुविधाएं और एडोब फ़्लैश मौजूद है।
- इसमें सारी एप्लीकेशन , सेटिंग , डॉक्यूमेंट सब कुछ बेहद आशानी से स्टोर हो जाता है, जिसे आप कही भी एक्सेस्स कर सकते है।
- डेटा एक्सेस करते समय यह क्रोम नोटबुक वाइरॉस के हमले से पूरी तरह सुरक्षा रखती है, क्योकि इसके सुरक्षा तंत्र सिस्टम में मौजूद है। मतलब इसके लिए अलग से सिक्योरिटी सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है।
- गूगल क्रोम हमेशा लेटेस्ट फीचर्स से खुद को अपडेट रखता है.
इसी तरह की अन्य जानकारी के लिए विजिट करते रहिये मेरा ब्लॉग , आपके कमेंट्स का स्वागत करता हूँ।
धन्यवाद,
अमित त्रिपाठी
0 टिप्पणियाँ:
टिप्पणी पोस्ट करें