आप सभी को नए साल की Advance में बधाइंया (Happy New Year 2016), आशा करता हूँ की आपका आने वाला साल आपके लिए ढेर सारी खुशिया ले कर आये. आज में आपके लिए कुछ New Year Images and Wishes ले के आया हूँ जिसे आप अपने प्रियजनों के साथ Share कर सकते है.
Top 10 Happy New Year Images 2016
Happy New Year Wishes 2016
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
नव वर्ष की शुभकामनाएं…
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की शुभकामनाएं..
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2015 का…
बस ऐसा ही साथ 2016 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं..
हर साल आता है, हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है.
अमित त्रिपाठी
0 टिप्पणियाँ:
टिप्पणी पोस्ट करें